पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी लूट, चोरी, छिनतई और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला नौबतपुर थाना इलाके अजवां गांव के पास का है. जहां नौबतपुर में ईंट भट्ठे पर एक मजदूर की हत्या कर दी गई. मजदूरों के बीच हुए विवाद विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया.
पटना: मामूली विवाद में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार - नौबतपुर थाना
पटना के नौबतपुर थाना इलाके के अजवां गांव के पास ईंट भट्ठे पर मामूली विवाद को लेकर एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
मामूली विवाद में मजदूर की हत्या
मृतक की पहचान झारखंड निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने आयी है. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो मजदूरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मजदूर की हत्या को अंजाम दिया गया.
पूरा मामला
- नौबतपुर में ईंट भट्ठे पर मजदूरों के विवाद में मजदूर की हत्या
- मामूली विवाद में ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर हुई हत्या
- झारखंड निवासी प्रदीप कुमार रूप में मृतक की हुई पहचान
- हत्या के आरोप में पुलिस ने दो मजदूरों को किया गिरफ्तार
- नौबतपुर थाना इलाके अजवां गांव के पास ईंट भट्ठे पर हुई घटना