पटना:बिहार में खिलाड़ियों और कलाकारों को उचित मंच और जरूरी सुविधाएं देने के लिए सरकार की कवायद जारी है. खेल, कला व संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने बताया है कि राज्य में जल्द ही कलाकारों की कला को उभारने और उसे आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए विभाग द्वारा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. साथ ही जमीन के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जल्द ही विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर आगे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
विश्वविद्यालय का ब्लू प्रिंट तैयार
खेल विश्वविद्यालय को लेकर मंत्री आलोक रंजन झा ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है. जमीन का भी चयन हो चुका है. हाल में ही विश्वविद्यालय योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक हुई थी. सभी को प्रेजेंटेशन काफी पसंद आया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थल निरीक्षण के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक होगी और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- राज्य के कलाकारों के लिए खुलेगा कला विश्वविद्यालय: मंत्री आलोक रंजन