बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हर खेत तक सिंचाई का पानी' पहुंचाने की कवायद शुरू, जिलास्तरीय अनुश्रवण दल का गठन - Water Resources Minister Vijay Kumar Chaudhary

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गांव के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों से अवगत होने तथा किसानों से भी इसको लेकर सुझाव लेने के निर्देश दिए थे. किसानों के सुझावों को प्राथमिकता देने की बात कही थी.

पटना
पटना

By

Published : Jan 19, 2021, 11:03 PM IST

पटना: जेडीयू के 'हर खेत तक पानी' पहुंचाने के चुनाव में किए गए वादे को अब पूरा करने के लिए सरकार ने कवायद प्रारंभ कर दी है. इसके तहत जल संसाधन विभाग ने आत्मनिर्भर बिहार के लिए 7 निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' के लिए तकनीकी सर्वेक्षण और 'सिंचाई निश्चय' वेबसाइट और मोबाइल एप की शुरूआत की है. तकनीकी सर्वेक्षण 100 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है.

'नीतीश कुमार के सपने को पूरा करने के लिए राज्यव्यापी संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया. इसके लिए 38 जिलास्तरीय संयुक्त अनुश्रवण दल का गठन किया गया है'- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री

तकनीकी सर्वेक्षण दल का गठन
उन्होंने कहा कि इसके लिए नोडल विभाग जल संसाधन विभाग के अलावा लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग तथा पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों के कुल 534 प्रखण्डस्तरीय संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण दल का गठन किया गया है.

मंत्री ने बताया कि तकनीकी सर्वेक्षण दल प्रत्येक गांव और टोला में किसानों के साथ बैठक कर सिंचित और असिंचित क्षेत्र, उपलब्ध जलस्रोत ओर असिंचित क्षेत्र के लिए संभावित सिंचाई योजनाओं के संबंध में सुझाव प्राप्त करेंगे. उनके सुझावों के आधार पर असिंचित क्षेत्रों को भ्रमण कर सिंचाई योजनाओं का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण कार्य की निगरानी के लिए 38 जिलास्तरीय संयुक्त मॉनिटरिंग दल का भी गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें- क्या है खास

बता दें कि इसी महीने जल संसाधन विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का हम लोगों ने लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हर गांव, हर टोले तक सिंचिंत एवं असिंचित क्षेत्र तथा जलस्रोतों एवं कमांड एरिया को चिह्न्ति करने का कार्य तेजी से करें. जमीनी स्तर पर इसका आंकलन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details