पटना:लॉकडाउन (Lockdown) का असर आम जनजीवन के अलावा कामकाज पर भी पड़ा है. लॉकडाउन के कारण कई जगहों पर निर्माण कार्य प्रभावित हुए. ऐसे में राजधानी पटना स्थित पटना संग्रहालय (Patna Museum) को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए चल रहे निर्माण कार्य की क्या कुछ स्थिति है इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना संग्रहालय पहुंची. पढ़िए ये रिपोर्ट...
ये भी पढ़ें:पटना म्यूजियम को अब मिलेगा नया लुक, कई नई चीजें देखने को मिलेंगी
पटना संग्रहालय को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 अगस्त 2020 को संग्रहालय के विस्तारीकरण और उन्नयन के कार्य का शिलान्यास किया था. यह कार्य 18 महीने में पूरा होना है. निर्माण कार्य इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है. अब तक आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है.
भवन निर्माण विभाग का दावा है कि तय समय पर काम पूरा हो जाएगा. कोरोना काल के दौरान पटना म्यूजियम के विस्तारीकरण और उन्नयन कार्य में किसी प्रकार का कोई विघ्न नहीं आया. कार्य काफी तेजी से चल रहा है और करीब 50% से अधिक काम पूरा भी हो चुका है.