बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भूमि अधिग्रहण में फंसा है बिहटा-औरंगाबाद रेल खण्ड का काम, अधिकारी बोले- जल्द होगा काम पूरा - पटना

बिहटा-औरंगाबाद रेल खण्ड 120 किलोमीटर की परियोजना है. लेकिन बिहार सरकार और रेलवे द्वारा अभी तक जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हो पाया है. इस परियोजना के पूरा हो जाने से पटना समेत बिहार के दक्षिणी जिलो को काफी सहूलियत होगी.

work of Bihata-Aurangabad railway
work of Bihata-Aurangabad railway

By

Published : Feb 10, 2021, 8:26 PM IST

पटना: पूर्व मध्य रेल अंतर्गत कई सारी परियोजनाएं चल रही है. लेकिन एक परियोजना 2014 से अभी तक लंबित है. पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बिहटा-औरंगाबाद रेल खण्ड का काम अभी भी अधूरा पड़ा है. भू अधिग्रहण के कारण अभी तक यह काम शुरू नहीं हो पाया है.

120 किलोमीटर की परियोजना
बता दें कि बिहटा-औरंगाबाद रेल खण्ड 120 किलोमीटर की परियोजना है. लेकिन बिहार सरकार और रेलवे द्वारा अभी तक जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हो पाया है. इस परियोजना के पूरा हो जाने से पटना समेत बिहार के दक्षिणी जिलो को काफी सहूलियत होगी. जानकारी के अनुसार, इस परियोजना में काफी सुस्ती से काम चल रहा है. जिस कारण से आम यात्रियों की परेशानी हो रही है. अभी तक यह परियोजना भू-अधिग्रहण में ही फंसा है. साथ ही डीपीआर बन कर तैयार है.

देखें रिपोर्ट

तेज गति से हो रहा काम
वहीं इस पूरे मामले में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 64 किलोमीटर भूमि-अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि लंबित परियोजनाओं को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा. जमीन अधिग्रहण पर बिहार सरकार और रेलवे के अधिकरियों द्वारा लगतार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में काफी तेज गति से इस रेल खण्ड परियोजना का काम किया जाएगा.

जानकारी देते सीपीआरओ राजेश कुमार

ये भी पढ़ें:-तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें

लंबित योजनाओं को किया जाएगा पूरा
राजेश कुमार ने बताया कि इस बार बजट में पूर्व मध्य रेल को जो राशि आवंटित की गयी है वो काफी अच्छी है. यात्री हित में कई रेल परियोजना चल रही है. साथ ही राशि मिल जाने के बाद काम में गति आ गयी है. इसके साथ ही बिहटा-औरंगाबाद नई रेल लाईन का रास्ता अब साफ हो गया है. हालांकि इसकी राशि 3,100 करोड़ रुपये आवंटित है. साथ ही बजट में पूर्व मध्य रेल के लिए काफी कुछ मिला है. जिससे लंबित योजना को पूरा किया जाएगा.

रेल लाइन का काम तेजी से जारी
ये भी पढ़ें:-पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में RJD, गठबंधन पर असमंजस बरकरार

इस परियोजना के पूरा होने से कई जिला के लोगों को सहूलियत होगी. नई रेल लाइन बिहटा और कोईलवर के बीच से निकलेगी.

बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन की बड़ी बातें

  • बिहटा-औरंगाबाद के बीच होंगे 15 स्टेशन
  • परियोजना का काम 3 चरणों में होगा
  • रेलवे लाइन बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी
  • औरंगाबाद से पटना की दूरी दो से ढाई घंटे में लोग तय कर सकेंगे
  • अभी पटना से औरंगाबाद जाने में लगते हैं पांच घंटे
  • नई रेल लाइन बिहटा-कोईलवर के बीच से निकलेगा

15 रेलवे स्टेशनों के नाम
औरंगाबाद, भरठौली, अनुग्रह नारायण रोड, ओबरा, अरंडा, दाउदनगर, शमशेर नगर, राजा बिगहा, अरवल, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, विक्रम और बिहटा होगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details