पटना: पूर्व मध्य रेल अंतर्गत कई सारी परियोजनाएं चल रही है. लेकिन एक परियोजना 2014 से अभी तक लंबित है. पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बिहटा-औरंगाबाद रेल खण्ड का काम अभी भी अधूरा पड़ा है. भू अधिग्रहण के कारण अभी तक यह काम शुरू नहीं हो पाया है.
120 किलोमीटर की परियोजना
बता दें कि बिहटा-औरंगाबाद रेल खण्ड 120 किलोमीटर की परियोजना है. लेकिन बिहार सरकार और रेलवे द्वारा अभी तक जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हो पाया है. इस परियोजना के पूरा हो जाने से पटना समेत बिहार के दक्षिणी जिलो को काफी सहूलियत होगी. जानकारी के अनुसार, इस परियोजना में काफी सुस्ती से काम चल रहा है. जिस कारण से आम यात्रियों की परेशानी हो रही है. अभी तक यह परियोजना भू-अधिग्रहण में ही फंसा है. साथ ही डीपीआर बन कर तैयार है.
तेज गति से हो रहा काम
वहीं इस पूरे मामले में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 64 किलोमीटर भूमि-अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि लंबित परियोजनाओं को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा. जमीन अधिग्रहण पर बिहार सरकार और रेलवे के अधिकरियों द्वारा लगतार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में काफी तेज गति से इस रेल खण्ड परियोजना का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें