पटना(मसौढ़ी): पिछले 2 दिनों से प्रदेश के सभी कार्यपालक सहायक हड़ताल पर हैं. सरकार की ओर से उन्हें 24 घंटे के अंदर कार्य पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था. फिर भी कर्मी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. लिहाजा सभी कामकाज ठप पड़े हुए हैं.
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंडों अंचल, मनरेगा और आपूर्ति समेत सभी कार्यालयों के कार्यपालक सहायक नहीं रहने से सरकार के कई महत्वपूर्ण योजनाओं के कामकाज ठप हो चुके हैं.