पटना:बिहार सरकार क्लास दो से पांच तक के बच्चों में अंग्रेजी की बेहतर समझ को विकसित करने के लिए वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन (Word Power Championship Competition Organized In Bihar) कराएगी. शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर की तरफ से जारी एक निर्देश पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि मैरिको लिमिटेड, लीप फॉर वर्ड के द्वारा वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता से संबंधित प्राप्त मिला है. संस्था के द्वारा राज्य स्तरीय अंग्रेजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इस संस्था के द्वारा 2022-23 में प्रतियोगिता का प्रस्ताव भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-पटना में शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक, कई मांगों से संबंधित मुद्दा उठाया
बिहार में वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन :निर्देश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारी के लिए प्रथम चरण में सभी प्रखंड कार्यालय तथा शिक्षकों तक संबंधित प्रतियोगिता की सूचना को साझा किया जाए. साथ ही सभी शिक्षकों का प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए. यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रतियोगिता वर्तमान शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022 के कक्षा दो से पांच में पढ़ रहे छात्रों के लिए है. प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण ऑनलाइन माध्यम से होगा. इसलिए सभी संबंधित शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन होना सुनिश्चित किया जाए.
बच्चों में अंग्रेजी की बेहतर समझ की कवायद :मिलीजानकारी के अनुसार इस कंपटीशन को कई चरणों में आयोजित किया जाएगा. जिसमें पहला लेवल क्लस्टर का होगा. क्लस्टर लेवल में जीतने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. इसके बाद वह बच्चे ब्लॉक लेवल के राउंड में हिस्सा लेंगे. ब्लॉक लेवल में चुने गए बच्चे जिला स्तर के कंपटीशन में हिस्सा लेंगे. जिला स्तर पर चुने गए बच्चे डिविजनल लेवल पर आयोजित कंपटीशन में हिस्सा लेंगे. उसके बाद स्टेट लेवल पर अपना दमखम दिखाएंगे. राज्य लेवल के कंपटीशन का आयोजन मार्च में होगा. लेकिन क्लस्टर लेवल से कंपटीशन की शुरुआत अगले जनवरी माह से शुरू हो जाएगी.
कंपटीशन जीतने वाले बच्चों को दिया जाएगा पुरस्कार :कंपटीशन में बेहतर परफॉर्म करने वाले बच्चे उनके मेंटर टीचर और स्कूल को सम्मानित भी किया जाएगा. शिक्षक रजिस्ट्रेशन के लिए 8055667788 नंबर पर @wpc bihar लिखकर व्हाट्सएप करेंगे. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल लेवल पटना में आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता से चुने गए विद्यार्थी को ग्रैंड फिनाले लेवल के लिए मुंबई आमंत्रित किया जाएगा. विद्यार्थी के साथ एक टीचर और माता या पिता में से कोई एक जाएंगे. संस्था के द्वारा प्रतियोगिता से संबंधित अन्य सूचनाएं वक्त पर जिला तक भेजी जाएगी.