बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में वुड एक्सपो का आयोजन, उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया शुभारंभ - पटना में तीन दिवसीय वुड एक्सपो का आयोजन

पटना गांधी मैदान में वुड एक्सपो का आयोजन (Wood Expo Inaugurated in Patna) किया गया है. इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री समीर महासेठ ने किया है. यहां कई तरह के कंपनियां अपने प्रचार प्रसार के लिए आ रही है. कई नए लोगों के आने से बिहार में उद्योग की असीम संभावनाएं दिख रही है.पढे़ं पूरी खबर..

बिहार में उद्योग
बिहार में उद्योग

By

Published : Dec 10, 2022, 7:24 AM IST

पटना:बिहार में उद्योग का माहौल (Wood Expo In Patna) तेजी से बदल रहा है. उद्योग के क्षेत्र में बिहार में असीम संभावनाएं देखी जा रही है. पटना के गांधी मैदान में वुड एक्सपो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से बिहार में बड़े पैमाने पर व्यापार के नए अवसर पैदा होंगे. ये सारी बातें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Industry Minister Sameer Kumar Mahaseth) ने गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय वुड एक्सपो के शुभारंभ करने के बाद कही. मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने कहा कि यहां के लोगों को बाहर जाकर काम करने की जरुरत नहीं है. अब उन्हें बिहार में ही उचित मूल्य मिलेगा. इसके लिए सरकार लगातार तेजी से काम कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उद्योग से जुड़ सकें.

ये भी पढ़ें: बोले शाहनवाज: PM मोदी ने दी है बड़ी जिम्मेवारी, बिहार के हर जिले में बड़े पैमाने पर लगेंगे उद्योग

पटना में वुड एक्सपो:पटना के गांधी मैदान में वुड एक्सपो का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से आयोजकों का पूरा सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज सूबे का युवा वर्ग उधमिता के प्रति रुझान में काफी आगे बढ़ गया है. इसलिए सरकार भी उनलोगों को हर तरीके से मदद करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि बिहार में कौशल की कमी नहीं है. हालांकि यहां लोगों को सही तरीके से रोजगार नहीं मिल पाता है. इस कारण यहां के लोग बाहर पलायन कर जाते हैं. इसलिए सरकार का यह उद्देश्य है कि बिहार के लोगों को यहीं काम देना है. ताकि वो यहां अपने परिवार के बीच रहकर काम कर सके.

कई तरह की कंपनियां हुई शामिल: यहां एक्सपो में प्लाईवुड, वुडवर्किंग, फर्नीचर, उत्पादन और मशीनरी, उपकरण, फिटिंग, सहायक उपकरण, कच्चे माल और संबद्ध उत्पादों पर उत्तरी भारत की विशेष प्रौद्योगिकी वुड प्रदर्शनी है. इस प्रदर्शनी में पूरे भारत से 50 से अधिक कंपनियां भाग ले रही है. इस प्रदर्शनी में पूरे भारत की कंपनियां शामिल हो रही है. वे अपने उत्पादों और मशीनरी का प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शनी से बिहार के लोगों और उद्यमियों को नई मशीनरी, आधुनिक तकनीकों के बारे में जानने में मदद करेगी और साथ ही आज के युवाओं को इस क्षेत्र में नए व्यावसायिक विचारों को विकसित करने में मदद करेगी.

"बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से आयोजकों का पूरा सहयोग किया जाएगा. आज सूबे का युवा वर्ग उधमिता के प्रति रुझान में काफी आगे बढ़ गया है. इसलिए सरकार भी उनलोगों को हर तरीके से मदद करने को तैयार है. बिहार में कौशल की कमी नहीं है. हालांकि यहां लोगों को सही तरीके से रोजगार नहीं मिल पाता है. इस कारण यहां के लोग बाहर पलायन कर जाते हैं".- समीर कुमार महासेठ, मंत्री, उद्योग विभाग

कई तरह की सामग्रियां लाई गई: इस वुड प्रदर्शनी में बिहार के कई जिलों से दुकानदार, वितरक, थोक व्यापारी और कंपनियां शामिल हुई है. यहां प्रदर्शनी में लकड़ियों की कई कंपनियां, बांस मशीन, कोटिंग मशीन, सीएनसी राउटर मशीन, कोल्ड प्रेस मशीन, ठोस लकड़ी को सुखाने की भाप, धूल इकट्ठा करने की मशीन, सैंडिंग पेपर और सैंडिंग मशीन, हॉट प्रेस मशीन, सतह परिष्करण के लिए मशीन और उपकरण, मॉड्यूलर फर्नीचर उपकरण, पैनल उत्पाद, प्लाईवुड पॉलिशिंग और बफिंग, लकड़ी गोंद और चिपकने वाला, डब्ल्यूपीसी मशीन आदि मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन का दावा- उद्योगपतियों को मिल रही है जमीन, जल्द खुलेंगे बिहार में नए उद्योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details