पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में वुड एग्जीबिशन (Wood Exhibition in Patna) लगाया गया है. यह एग्जीबिशन बिहार में पहली बार लगाया गया है. इसमें बिहार के सभी जिलों से व्यापारी पहुंच रहे हैं और टेक्नोलॉजी मशीन की जानकारी ले रहे हैं. यहां घरों, बिल्डिंगों, कार्यालयों और अन्य स्थानों पर इस्तेमाल में लाये जाने वाले फर्नीचर पर कई तरह के डिजाइन बनी हुई आकृति देखने को मिल रही है. विभिन्न प्रकार के फर्नीचर जैसे दरवाजे, खिड़कियां, बेड, अलमारियां, मेज, कुर्सी पर खूबसूरत नक्काशी दिखाई दे रही है. वहीं लकड़ी पर सुन्दर नक्काशी करने का मशीन वुड एग्जीबिशन में लगाया गया है.
पढ़ें-पटना में नाबार्ड ने किया मेले का आयोजन, सिक्की कला से बने सिंघोड़ा की जमकर बिक्री
एग्जीबिशन में लगे 50 से ज्यादा काउंटर: इस खास एग्जीबिशन में 50 से ज्यादा काउंटर लगाए गए हैं. देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपने-अपने मशीन को लेकर के पहुंचे हैं. यह मशीन लकड़ी के तरह-तरह के डिजाइन,पेस्ट और फ्रेमिंग करने करता है. मशीन से आकर्षण तो बढ़ता है पर साथ ही कीमत भी बढ़ जाती है. इस तरह का कार्य करने के लिए कौशल और अनुभव की आवश्यकता होती है. एग्जीबिशन में लुधियाना से पहुंचे विकास गेरा ने बताया कि यहां लगी हुई मशीनरी से दरवाजा, खिड़की, फ्रेमिंग, मूर्तियां, घरेलू फर्नीचर जैसी तमाम चीजें बनाई जाती है. एग्जीबिशन का एक ही मकसद है कि बिहार के जो व्यापारी हैं इस मशीनरी के बारे में जानकारी ले और अपना व्यापार शुरू करें. पहले हाथ से मैनुअली लकड़ी पर काम करते थे लेकिन उतनी फिनिशिंग नहीं आती. हालांकि मशीनरी की फर्निशिंग काफी अच्छी है. इससे कम समय और कम लागत में लकड़ी पर अच्छे डिजाइन बना सकते हैं, जिसको लोग काफी अब पसंद कर रहे हैं.