बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लगाया गया वुड एग्जीबिशन, लकड़ी की नक्काशी बनी आकर्षण का केन्द्र - पटना में वुड एग्जीबिशन

पटना में वुड एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है. इस खास एग्जीबिशन में 50 से ज्यादा काउंटर लगाए गए हैं. देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपने-अपने मशीन को लेकर के पहुंचे हैं. यह मशीन लकड़ी के तरह-तरह के डिजाइन,पेस्ट और फ्रेमिंग करने करता है. मशीन से आकर्षण तो बढ़ता है पर साथ ही कीमत भी बढ़ जाती है. इस तरह का कार्य करने के लिए कौशल और अनुभव की आवश्यकता होती है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में वुड एग्जीबिशन
पटना में वुड एग्जीबिशन

By

Published : Dec 11, 2022, 10:24 AM IST

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में वुड एग्जीबिशन (Wood Exhibition in Patna) लगाया गया है. यह एग्जीबिशन बिहार में पहली बार लगाया गया है. इसमें बिहार के सभी जिलों से व्यापारी पहुंच रहे हैं और टेक्नोलॉजी मशीन की जानकारी ले रहे हैं. यहां घरों, बिल्डिंगों, कार्यालयों और अन्य स्थानों पर इस्तेमाल में लाये जाने वाले फर्नीचर पर कई तरह के डिजाइन बनी हुई आकृति देखने को मिल रही है. विभिन्न प्रकार के फर्नीचर जैसे दरवाजे, खिड़कियां, बेड, अलमारियां, मेज, कुर्सी पर खूबसूरत नक्काशी दिखाई दे रही है. वहीं लकड़ी पर सुन्दर नक्काशी करने का मशीन वुड एग्जीबिशन में लगाया गया है.

पटना में वुड एग्जीबिशन

पढ़ें-पटना में नाबार्ड ने किया मेले का आयोजन, सिक्की कला से बने सिंघोड़ा की जमकर बिक्री

एग्जीबिशन में लगे 50 से ज्यादा काउंटर: इस खास एग्जीबिशन में 50 से ज्यादा काउंटर लगाए गए हैं. देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपने-अपने मशीन को लेकर के पहुंचे हैं. यह मशीन लकड़ी के तरह-तरह के डिजाइन,पेस्ट और फ्रेमिंग करने करता है. मशीन से आकर्षण तो बढ़ता है पर साथ ही कीमत भी बढ़ जाती है. इस तरह का कार्य करने के लिए कौशल और अनुभव की आवश्यकता होती है. एग्जीबिशन में लुधियाना से पहुंचे विकास गेरा ने बताया कि यहां लगी हुई मशीनरी से दरवाजा, खिड़की, फ्रेमिंग, मूर्तियां, घरेलू फर्नीचर जैसी तमाम चीजें बनाई जाती है. एग्जीबिशन का एक ही मकसद है कि बिहार के जो व्यापारी हैं इस मशीनरी के बारे में जानकारी ले और अपना व्यापार शुरू करें. पहले हाथ से मैनुअली लकड़ी पर काम करते थे लेकिन उतनी फिनिशिंग नहीं आती. हालांकि मशीनरी की फर्निशिंग काफी अच्छी है. इससे कम समय और कम लागत में लकड़ी पर अच्छे डिजाइन बना सकते हैं, जिसको लोग काफी अब पसंद कर रहे हैं.

पटना में वुड एग्जीबिशन

"यहां लगी हुई मशीनरी से दरवाजा, खिड़की, फ्रेमिंग, मूर्तियां, घरेलू फर्नीचर जैसी तमाम चीजें बनाई जाती है. एग्जीबिशन का एक ही मकसद है कि बिहार के जो व्यापारी हैं इस मशीनरी के बारे में जानकारी ले और अपना व्यापार शुरू करें. पहले हाथ से मैनुअली लकड़ी पर काम करते थे लेकिन उतनी फिनिशिंग नहीं आती. हालांकि मशीनरी की फर्निशिंग काफी अच्छी है. इससे कम समय और कम लागत में लकड़ी पर अच्छे डिजाइन बना सकते हैं, जिसको लोग काफी अब पसंद कर रहे हैं."-विकाश गेरा, कारिगर

वुड एग्जीबिशन में मन मोहने वाली आकृति




सीएनसी लकड़ी राउटर का यह काम: सीएनसी लकड़ी राउटर लकड़ी पर कई अलग-अलग प्रकार के काम कर सकता है, जैसे 2डी और 3डी रूटिंग, कटिंग, नक्काशी, ड्रिलिंग, ग्रूविंग और मिलिंग शामिल है. सीएनसी लकड़ी के राउटर व्यापक रूप से लकड़ी के उद्योग में उपयोग किए जाते हैं. जैसे लकड़ी के फर्नीचर, लकड़ी के कैबिनेट, लकड़ी के दरवाजे, सोफा, बिस्तर, कस्टम मेड फर्नीचर, लकड़ी की कला, लकड़ी के शिल्प, लकड़ी के उपहार, लकड़ी के खिलौने, लकड़ी की ढलाई, सजावट, अलमारी, और कई अन्य लकड़ी के उत्पाद बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग धंधे बढ़ सके इसी को लेकर के वुड एग्जीबिशन लगाया गया है. बिहार सरकार काफी प्रयास कर रही है कि बिहार में उद्योग धंधे लगे जिससे लोगों को रोजी रोजगार मिले और अच्छे क्वालिटी डिजाइन के सामान उपलब्ध हो पाए.

फर्नीचर खूबसूरत डिजाईन

पढ़ें-पटना के गांधी मैदान में 10 दिवसीय नाबार्ड हाट मेला का शुभारंभ, 100 से ज्यादा लगे स्टॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details