बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जा रहा महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच

यह खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. इंटरनेशनल वीमेन टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 'इंडिया ए' को पांच विकेट से हरा दिया. दूसरे मैच में 'इंडिया बी' ने थाईलैंड को 95 रनों से हरा दिया.

Women's T20 International match in patna
मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जा रहा वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच

By

Published : Jan 18, 2020, 10:24 AM IST

पटना: शनिवार को मोइनुल हक स्टेडियम में वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. पहला मैच भारत बी और बांग्लादेश के बीच होगा. वहीं दूसरा मैच भारत ए और भारत बी के बीच खेला जाएगा. बता दें पटना में पहली बार वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कई टीम पहुंची हुई हैं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने किया शुभारंभ
गुरूवार को राजधानी पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया. इसका शुभारंभ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने किया. यह खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. इंटरनेशनल वीमेन टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 'इंडिया ए' को पांच विकेट से हरा दिया. दूसरे मैच में 'इंडिया बी' ने थाईलैंड को 95 रनों से हरा दिया.

बांग्लादेश की हुई जीत
पहला मैच 'इंडिया ए' और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस बांग्लादेश ने जीता और क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 'इंडिया ए' की टीम ने छह विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया. 97 रनों की जीत को लक्ष्य लेकर उतरी बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर मैच अपने नाम कर लिया

'इंडिया बी' टीम जीती
दूसरा मैच 'इंडिया बी' और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इंडिया बी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 146 का स्कोर खड़ा किया. जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य लिए उतरी थाईलैंड की टीम 15.1 ओवर में 53 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं, 18 जनवरी को पहला मैच 'इंडिया बी' बनाम बांग्लादेश और दूसरा मैच 'इंडिया ए' बनाम थाईलैंड के बीच खेला जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details