पटनाःराजधानी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की महिला प्रदेश अध्यक्ष गीता पासवान ने की. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.
महिला दिवस कार्यक्रम में बोले मांझी- महिलाओं को पढ़ाने का इंतजाम करे सरकार - नीतीश सरकार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महिला दिवस पर कहा कि आरक्षण के साथ-साथ सभी महिलाओं को पढ़ाने का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए.
मांझी आवास पर महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन
वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने महिलाओं की मांगों को हामी भरते हुए कहा कि महिलाएं जो 50% आरक्षण की मांग कर रही हैं बिल्कुल सही है. सिर्फ सरकारी सेवाओं में नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव और राज्यसभा मैं भी इन्हें 50% आरक्षण मिलना चाहिए. हम सरकार से मांग करते हैं कि आरक्षण के साथ-साथ सभी महिलाओं को पढ़ाने का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
वहीं, कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में इन दिनों महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. सरकार को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए.