बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिसकर्मी सम्मानित - वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों के मान-सम्मान की बात करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों कि सुरक्षा पूरा ख्याल रखा जाएगा. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आप लोग निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करते रहिए.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 9, 2020, 4:03 AM IST

पटना: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना पुलिस लाइन के ग्राउंड में वरीय पुलिस अधिकारी की ओर से महिला पुलिसकर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में डीआईजी, एसपी और एसएसपी सिटी समेत सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

महिला पुलिसकर्मियों के स्वागत में बजाई तालियां
इस कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि महिला पुलिस के रूप में हम लोग अपना कर्तव्य का पालन लगातार कर रहे हैं. वहीं, कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने महिला पुलिसकर्मियों के स्वागत में तालियां बजाकर उनका हौसला बुलंद किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'निष्ठा पूर्वक पालन करते रहिए अपने कर्तव्य का'
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों के मान-सम्मान की बात करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों कि सुरक्षा पूरा ख्याल रखा जाएगा. साथ हीं वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आप लोग निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करते रहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details