पटना: राजधानी के वूमेंस कॉलेज में हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर छात्राओं ने जमकर खुशी मनाई. वहीं, छात्राओं का कहना है अगर देश का कानून समय रहते सही हो जाए, तो देश में कोई भी ऐसी घटना करने से पहले सौ बार सोचेगा.
हैदराबाद एनकाउंटर पर पटना वूमेंस कॉलेज की छात्राओं ने मनाया जश्न - 27 नवंबर की घटना
पटना वूमेंस कॉलेज में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने पुलिस की तरफ से किये गये एनकाउंटर की सराहना की है. छात्राओं ने हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए दोषियों के खिलाफ जश्न मनाया. साथ ही हैदराबाद पुलिस को इसके लिए बधाई दी.
बता दें कि 27 नवंबर को वेटरनरी डॉक्टर के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें शामिल चारों आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया है. जिसकी खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है.
छात्राओं ने मनाया जश्न
राजधानी वूमेंस कॉलेज में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने पुलिस की तरफ से किये गये एनकाउंटर की सराहना की है. छात्राओं ने हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए दोषियों के खिलाफ जश्न मनाया. साथ ही हैदराबाद पुलिस को इसके लिए बधाई दी. इसके साथ ही छात्राओं ने बक्सर घटना पर कहा कि बिहार पुलिस भी इसी तरह से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे. जिससे अपराधियों में भय पैदा हो.