पटना: रेलवे प्रशासन नेराजधानीस्थित गुलजारबाग स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टेशन के सभी पदों पर महिला कर्मियों को तैनात किया है. जो गेटमैन, रिजर्वेशन काउंटर, टीटीई और पैनल से लेकर स्टेशन मास्टर तक की कमान संभाल रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेल प्रशासन की पहल, गुलजारबाग का पूरा जिम्मा महिला कर्मियों के हवाले - Promotion of women empowerment
रेलवे प्रशासन ने राजधानी स्थित गुलजारबाग स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टेशन के सभी पदों पर महिला कर्मियों को तैनात किया है. रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला कर्मियों का कहना है कि आज उन्हें अपना कार्यकुशलता दिखाने का मौका मिला है.
![अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेल प्रशासन की पहल, गुलजारबाग का पूरा जिम्मा महिला कर्मियों के हवाले महिला दिवस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10919439-thumbnail-3x2-guljarbaag.jpg)
रेल प्रशासन ने दिया महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
रेल प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनके कार्यकुशलाता को दर्शाने के लिए यह प्रयास किया गया है. इस मौके पर रेलवे स्टेशन में तैनात रेल कर्मी कहती हैं कि उन्हें अपनी कार्यकुशला दिखाने का आज अवसर मिला है. वे कहती हैं कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, 'चाहे वो देश संभालने की बात हो या रेलवे स्टेशन का'. आज हर मोर्चे पर महिला अग्रणी भूमिका निभा रहीं हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पटनासिटी के गुलजारबाग रेलवे स्टेशन आदर्श महिला रेलवे स्टेशन बनाया गया है. रेल प्रशासन की तरफ से यह अनूठी पहल की गई है.