बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निगम के ई-कार्ट वाहन का महिलाएं करेंगी संचालन, 600 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है. जिसके तहत तीन पहिया कचरा कलेक्शन वाहन ई-कार्ट का संचालन महिलाओं को सौंपा जा रहा है. इस पहल के माध्यम से 600 महिलाओं को रोजगार मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना नगर निगम ने दिया महिलाओं को ड्राइविंग की प्रशिक्षण
पटना नगर निगम ने दिया महिलाओं को ड्राइविंग की प्रशिक्षण

By

Published : Jun 7, 2022, 9:49 PM IST

पटना:पटना नगर निगम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत पटना नगर निगम क्षेत्र के संकीर्ण गलियों में कचरा कलेक्शन के लिए इस्तेमाल तीन पहिया कचरा कलेक्शन वाहन ई-कार्ट का संचालन महिलाएं (Women Will operate Patna Nagar Nigam E Cart Vehicle) करेंगी. इसके अलावा सहयोगी कर्मी भी महिलाएं हीं होंगी. इस पहल से 600 से अधिक महिलाएं को जोड़ा जाएगा. मंगलवार को नगर आयुक्त अनिमेष पराशर और अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने दर्जनों महिलाओं को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया.

यह भी पढ़ें:मानसून के समय मंदिरी नाले पर निर्माण कार्य होगा बंद, 3 प्रमुख नालों पर सड़क बनाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव




महिलाओं को प्रशिक्षण:निगम आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि निगम का जो ई-कार्ट है, जिसे संकीर्ण गलियों में कचरा कलेक्शन के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. यह पटना में लगभग 300 की संख्या में है. यह बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल है. अब इन ई-कार्ट का संचालन के लिए महिलाओं को ड्राइविंग सिखाया जाएगा और हेल्पर का भी काम सिखाया जाए. इसी क्रम में स्वयं सहायता समूहों से जुड़े महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है कि किस प्रकार उन्हें इसमें कार्य करना है. इसके अलावा ड्राइविंग कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पटना में यहां आकर प्लास्टिक का कचड़ा डालिए.. साथ ले जाइए आकर्षक कूपन

600 महिलाओं को मिलेगा रोजगार: उन्होंने कहा कि इस बात का पूर्ण विश्वास है कि इस पहल का काफी सकारात्मक रिस्पांस मिलने वाला है. महिलाओं को पूरी प्रशिक्षण देने का फील्ड में उतरा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पहल से 600 के करीब महिलाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. इसके साथ ही शहर की साफ सफाई की व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है. इससे निश्चित तौर पर ड्राइविंग के क्षेत्र में महिलाओं में जागरूकता आएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details