बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल में महिलाओं को लगाया गया वैक्सीन - रेफरल अस्पताल में महिलाओं को वैक्सीन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल में महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया गया. इस अवसर पर 400 से 500 महिलाओं का लक्ष्य रखा गया है. जो 45 साल से ऊपर है.

वैक्सीन
वैक्सीन

By

Published : Mar 8, 2021, 5:33 PM IST

पटना:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल में महिलाओं को कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है. इस अवसर पर 400 से 500 महिलाओं को कोरोना का टीका दिया जाएगा. वहीं, ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

रेफरल अस्पताल

पढ़ें:पटना: महिला दिवस पर विधानसभा में उठा मुद्दा, पुरूष दिवस पर भी होनी चाहिए चर्चा

45 साल से ऊपर के महिलाएं को दी गई वैक्सीन
पटना सटे बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल में 45 साल से ऊपर महिलाओं को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. आज सुबह से महिलाएं अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाई. वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य केंद्र पर भी पूरी तैयारी की गई है. जहां महिलाओं को बैठने के लिए टेंट, कुर्सी, पानी, बेड भी लगाए गए हैं. जिला स्वास्थ्य समिति के तरफ से दिए गए तमाम निर्देशों का पालन करते हुए अस्पताल में महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

महिला को वैक्सीन दी गई

400 से 500 महिलाओं का रखा गया लक्ष्य
बिहटा प्रखंड के डॉ.कृष्ण कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रेफरल अस्पताल में महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया गया. जो 45 साल से ऊपर है. जिसमें आशा, जीविका एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स महिलाएं शामिल है. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 400 से 500 महिलाओं का लक्ष्य रखा गया है.

वैक्सीन

पढ़ें:बिहार की पहली हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू की कामयाबी की दास्तां, समाज के तानों को झेलकर विश्व में लहराया परचम

रेफरल अस्पताल में समुचित व्यवस्था
गौरतलब हो कि राज्य स्वास्थ विभाग के तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 45 साल से ऊपर एक लाख से अधिक महिलाओं को वैक्सीन का टीका दिया जाना है. जिसको लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल एवं सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details