पटनाः पांचों चरणों की तरह छठे चरण में भी आधी आबादी ने अपना डंका बजाया है. पिछले चरण में कुल 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. जिसमे पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने 7.50 फीसदी ज्यादा मतदान किया है.
इस बात की जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी. संजय कुमार सिंह ने बताया कि छठे चरण में कुल 58.45 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 54.89 फीसदी पुरुष और 62.50 फीसदी महिलाएं थी.
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया कितने प्रतिशत हुए मतदान
बता दें कि छठे चरण में बाल्मीकिनगर में 61.182 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 61. 74 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 59.8 फीसदी, शिवहर में 59.6 फीसदी, वैशाली में 61. 86 फीसदी, गोपालगंज में 55.28 फीसदी और महाराजगंज में 53. 80 फीसदी मतदान हुए.
पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान
गौरतलब है कि बिहार में अब तक 32 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. सभी लोकसभा सीटों पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है.