बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में आगे आ रही आधी आबादी, वोटरों ने कहा-महिलाओं के हक की बात करनेवाले को देंगे वोट - etv live

गांव की सरकार बनने जा रही है. पंचायत चुनाव में इस बार आधी आबादी का जोर बड़े शोरों से चल रहा है. प्रत्याशियों से लेकर वोटरों तक आधी आबादी ने डंके की चोट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. ऐसे में पटना और जहानाबाद जिले की सीमा पर बसे पिपला गांव की महिलाओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की. महिला वोटरों से जाना कि इस बार उन्हें कैसा नेता चाहिए.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

By

Published : Oct 12, 2021, 10:58 PM IST

पटना (मसौढ़ी):बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण में पटना जिले के मसौढ़ी में चुनाव होना है. मसौढ़ी में तीन नवंबर को मतदान होगा. नामांकन कार्य संपन्न हो चुका है. वहीं प्रत्याशी गांव-गांव अपने वोट जुटाने में लगे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने पटना और जहानाबाद जिले की सीमा पर बसे पिपला गांव में महिला मतदाताओं के साथ चुनावी चर्चा की. जहां पर आधी आबादी ने कहा कि उन्हें विकास चाहिए. महिलाओं के मुद्दे पर जो बात करे, वैसी सरकार चाहिए.

ये भी पढ़ें-क्या आपको पता है बिहार में अबतक कितनी बार हुए पंचायत चुनाव, 24 साल तक इलेक्शन पर क्यों रही रोक?

इस दौरान पिपला गांव की अजमा खातून ने कहा कि इस बार हम सभी मतदाताओं को बदलाव चाहिए. हर बार एक ही तरह की सरकार आ जाती है. और काम नहीं करती है. वहीं रूबी देवी, कौशल्या देवी ने कहा कि वैसा नेता हम सभी चुनेंगे, जो हमारे गांव का विकास करेगा. वहीं फातिमा इम्तियाज ने कहा कि गांव की सरकार वैसी होनी चाहिए, जो महिलाओं को तरजीह दे. गांव के विकास के आगे अपनी जेब ना भरे. पहले विकास को प्राथमिकता दे.

देखें वीडियो

गांव की सरकार बनने में पंचायत की आधी आबादी की भूमिका अहम मानी जाती है. ऐसे में महिला मतदाताओं की मानें तो गांव की सरकार एक पढ़ा-लिखा शिक्षित होने के साथ-साथ गांव के विकास के लिए समर्पित रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें-'रिवॉल्वर रानी' : इनसे मिलिए... पिस्टल खोंसकर चलती हैं, अपराधी खाते हैं खौफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details