पटनाः महिला दिवस के अवसर पर पटना जंक्शन से पटना सासाराम इंटरसिटी ट्रेन की बागडोर नारी शक्ति के हाथों (Women Took Command of patna sasaram Intercity Express) में दिया गया. इस पैसेंजर ट्रेन में लोको पायलट, गार्ड, टीटी और सुरक्षा बल के जवान भी महिलाएं थीं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्रेन का बागडोर महिलाओं को इसलिए दिया गया है कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत दिखा रही हैं. इसी कड़ी में महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर ट्रेन को ले जाने का मौका दिया गया. लोको पायलट गुड्डी कुमारी, सहायक लोको पायलट रिचा कुमारी ने गार्ड निवेदिता पुष्कर से इजाजत ली और ट्रेन को आगे बढ़ाया.
यह भी पढ़ें- महिला दिवस पर मांझी की समधन ज्योति देवी बनीं एक दिन की स्पीकर, सदन में महिला सदस्यों ने दिए सवालों के जवाब
ट्रेन का कमान मिलना सौभाग्य की बातः लोको पायलट गुड्डी कुमारी ने बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. किसी भी काम को आसानी से कर रही हैं. ऐसे में आज पटना सासाराम इंटरसिटी ट्रेन को ले जाने का सौभाग्य मिला है. मैं बहुत प्रसन्न हूं. वहीं पटना सासाराम ट्रेन की गार्ड निवेदिता पुष्कर ने कहा कि यह हम महिलाओं के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज महिला दिवस के अवसर पर हम लोगों के हाथों में पटना सासाराम इंटरसिटी ट्रेन का कमान दिया गया है.