बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली, कहा- 'हम भारत की नारी हैं, फूल नहीं चिंगारी हैं' - बाइक रैली निकाल कर दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रविवार को पटना सिटी की सड़कों पर तेरापंथी समाज की महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाली. इसके जरिए उन्होंने देश में सुरक्षा की गुहार लगाई.

बाइक रैली
बाइक रैली

By

Published : Mar 8, 2020, 3:58 PM IST

पटना: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी के तेरापंथी समाज की महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाली. इस रैली के साथ महिलाओं ने समाज को नई दिशा और दशा दिखाने की बात कही. स्कूटी सवार महिलाओं ने कहा कि दुनिया के हर क्षेत्र में महिलाएं अपना काम बखूबी कर रही हैं.

इस दौरान महिलाओं ने 'हम भारत की नारी हैं, फूल नहीं चिंगारी हैं', 'नारी शक्ति-राष्ट्र शक्ति','महिला एकता जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है. महिलाओं से ही राष्ट्र निर्माण,समाज निर्माण सम्भव है.

बाइक रैली निकाल कर दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

ये भी पढ़ें:महिला दिवस के दिन RJD दफ्तर के बाहर लगा पर्चा, प्रदेश महासचिव पर महिला के साथ उत्पीड़न का आरोप

'आज भी होता है पुरुष-महिला में भेदभाव'

तेरापंथी समाज के बैनर तले आयोजित इस स्कूटी रैली में महिलाओं ने सरकार से सुरक्षा की गांरटी मांगी. साथ ही ये भी कहा कि आज महिलाओं का शिक्षित होना अतिआवश्यक है. मौके पर रैली की आयोजक सीमा सिन्हा ने कहा कि आज भी कहीं न कहीं महिला और पुरुष में अंतर समझा जाता है. जबकि समाज के निर्माण में महिला-पुरुष का एक समान अधिकार हैं. इसलिए महिला-पुरुष में कोई मतभेद नहीं कीजिये बल्कि महिलाओं को मौका और अवसर दें तो वो हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details