बिहार

bihar

दानापुर में महिलाओं ने निकाला जुलूस, मांगा पुरुष के बराबर हक

By

Published : Dec 24, 2021, 9:52 PM IST

दानापुर में महिला सशक्तिकरण के लिए भारतीय लोक संघर्ष समिति ने महिला बैंड के साथ जुलूस निकाला. जहां महिलाओं को पुरुषों के बराबर हक देने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

women took out procession
women took out procession

पटना:बिहार के दानापुर में महिला सशक्तिकरण (Danapur Mahila Sashaktikaran) के लिए दानापुर की भारतीय लोक संघर्ष समिति द्वारा एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया. जिसमें महिला बैंड की महिलाएं बैंड बजाती हुईं दानापुर के बाजार में निकली तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गईं. वहीं, जुलूस के माध्यम से महिलाओं को पुरुषों के बराबर हक देने की मांग की गई.

यह भी पढ़ें -बिहार: महिला पुरोहितों ने कराई BJP MLC की बेटी अदिति की शादी, महिला सशक्तिकरण की कही बात

महिलाओं के लिए संघर्ष करने वाली भारतीय लोक संघर्ष समिति महिलाओं को सम्मान और उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से सड़क पर उतरी थीं. उनका कहना था कि लोग महिलाओं को सम्मान नजरिए से देखें क्योंकि महिलाएं कहीं भी पुरुषों से पीछे नहीं हैं. इसलिए महिलाओं को बराबर का सम्मना मिलना चाहिए.

बात दें कि दानापुर में यह झांकी महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गयी थी. इसमें एक तरफ जहां घोड़े पर सवार रानी झांसी के स्वरूप को झांकी में दिखाया गया तो वहीं दूसरी ओर महिला बैंड लोगों को आकर्षित कर रही थी.

इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ज्योति कुमारी का कहना है कि महिलाओं को बराबर का अधिकार मिले, इस उद्देश्य लेकर बैनर पोस्टर के साथ झांसी की झांकी भी निकाली गई. नगर में महिलाओं के प्रति जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें -अनारक्षित सीट पर 5 पुरुष प्रत्याशियों को हराकर मुखिया बनीं प्रीति कुमारी

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details