बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए महिलाओं ने लिया शपथ - मतदान के लिए महिलाओं ने शपथ लिया

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 में अधिक से अधिक वोट पोल कराने को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है. इस दौरान लोगों को वोट के महत्व को बताया गया. वहीं महिलाओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई.

women took oath to vote in assembly elections 2020
शपथ ग्रहण करती हुई महिलाएं

By

Published : Oct 12, 2020, 6:29 AM IST

पटना: जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत इन दिनों सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे लोग जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा लोग वोट कर सके और वोट के प्रति लोगों में जागरूकता बढ सके.
लोकतंत्र का उत्सव
विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव के लिए जिस भी का नाम मतदाता सूची में शामिल है, उस व्यक्ति को लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत बिना किसी के दबाव भय या बहकावे में आये अपने विवेक के अनुसार वोट डालने का संवैधानिक अधिकार है. इस दौरान कहा गया कि मतदान दिवस को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए.
मतदान के बारे में चर्चा
पुनपुन में स्वीप के माध्यम से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में महिला मतदाताओं के बीच मतदान के बारे में चर्चा की गई. महिलाओं के बीच बताया गया कि वोट करना महत्वपूर्ण है क्योंकि एक-एक वोट से सरकार बनती है. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई और आहवान किया गया कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को इस बारे मे जागरूक करें.
हर बुथ पर 50% से अधिक वोट पोल का लक्ष्य
भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप यानी सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलैक्ट्रोल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान कराया जा रहा है, जिससे हर बुथ पर 50% से अधिक वोट पोल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details