बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्षकों की रक्षा के लिए बांधा रक्षा सूत्र, BRC जवानों को देश सेवा के लिए दिया आशीर्वाद

पटना में मंगलवार को बीआरसी में रक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बीआरसी जवानों को महिलाओं ने राखी बांधी और उनके लंबे आयु की कामना की.

जवानों को राखी बांधकर देश सेवा का दिया आशीर्वाद

By

Published : Aug 13, 2019, 10:05 PM IST

पटना: मंगलवार को दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लायंस क्लब की महिलाएं, ब्रह्मकुमारी और स्कूली बच्चों ने सैकड़ों जवानों की कलाई पर राखी बांधी. महिलाओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

जवानों के लिए देश की बहनों का संदेश
राखी बांधने पहुंची तमाम बहनों ने कहा कि सेना के जवान बॉर्डर पर खड़े होकर जिस तरह से देश के साथ-साथ पूरे देशवासियों की रक्षा करते हैं, उनके कलाई पर राखी बांधना अपने आप में एक गर्व की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि जवान देश सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं, उनके लिए हम बहनें रक्षा सूत्र के माध्यम से लंबी आयु की कामना करते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वह इसी तरह हमारी और हमारे देश की सुरक्षा में लगे रहें.

रक्षा सूत्र बांधने के बाद, जवानों को आशीर्वाद देती महिलाएं

भावुक जवान ने कहा
अपने कलाई पर रक्षा सूत्र देख भावुक हुए बीआरसी के जवान ने कहा कि आज घर के साथ-साथ अपनी बहनों की भी याद आ गई. अंडमान निकोबार के रहने वाले रिक्रूट सनोजीत विश्वास कहते हैं कि कुछ दिनों से बहनों की बहुत याद आ रही थी. आज रक्षा बंधन पर आयोजित कार्यक्रम में ढेर सारी बहनें मिल गई तो अच्छा लग रहा है.

लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया
वहीं, लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप कुमार कहते है कि जब सिविलियन की ओर इस तरह का आदरभाव और स्नेह मिलता है तो लगता है कि देश सेवा में खड़े हम सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details