मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में रक्षाबंधनपर्व को लेकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भेजी है. तकरीबन 3000 की संख्या में लोगों ने मसौढ़ी से राखी भेजी है. इसके साथ ही महिलाओं ने कहा है कि यशस्वी मोदी देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं हम सभी चाहते हैं कि वह ऐसे ही देश सेवा में लगे रहे. उन सभी बहनों की दुआएं उनके साथ में है. वहीं महिवलाओं ने सरहद पर तैनात रहने वाले सभी फौजी भाइयों के लिए भी राखी भेजी है.
पढ़ें-Raksha Bandhan 2023: देश के जवान और पुलिसकर्मियों के लिए राखी बनाने में जुटी बच्चियां, स्पीड पोस्ट से भेजी जाएंगी
3000 महिलाओं ने भेजी पीएम मोदी को राखी:इस बार मसौढ़ी से तकरीबन 3000 की संख्या में बहनों ने पीएम मोदी के लिए राखी भेजी है. पहले यहां से सरहद पर तैनात फौजी भाइयों के लिए राखी भेजी जाती रही है, लेकिन इस बार बहनों ने ठाना है कि ये पीएम मोदी को अपने भाई के रूप में भेजेंगी. इसे लेकर उनका मानना है कि पूरे दुनिया भर में देश का मान बढ़ाने के लिए पीएम दिन रात एक करते हैं और सभी बहनों के लिए काफी कम कर रहे हैं.