बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता दरबार पहुंची महिलाएं बोंली- लव मैरिज के बाद ससुराल वाले और पति करते हैं टार्चर, अब कहां जाए? - ईटीवी न्यूज बिहार

सीएम के गृह जिले नालंदा से (CM Nitish Janta Darbar) दो महिलाएं अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंची, जो अपने ससुराल वालों और पति से परेशान हैं. हालांकि सीएम से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी बात जरूर सुनेंगे.

जनता दरबार
जनता दरबार

By

Published : Feb 21, 2022, 3:16 PM IST

पटनाःजनता दरबार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोगों की शिकायतें सुनी. इस बीच जनता दरबार के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग अपनी अलग-अलग समस्या लेकर पहुंचे थे. वहीं मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा से भी दो ऐसी महिलाएं सीएम से गुहार लगाने पहुंची जो अपने ससुरालवालों और पति (Women Reached Janta Darbar With Complaint Of Husband) से परेशान हैं. इन दोनों ने लव मैरिज किया है और अब इनके पति उन्हें रखना नहीं चाहते. साथ ही ससुराल वाले भी मारपीट करते हैं. ये दोनों अब अपनी शादी बचाने के लिए हालात से जूझते हुए अंत में सीएम से इंसाफ की उम्मीद लगाए यहां पहुंची.


ये भी पढ़ें:फरियादी ने कहा- 'मुख्यमंत्री जी.. आधे गांव को कर दिया गया है 'नल के जल' से वंचित', CM नीतीश ने जतायी हैरानी

दरअसल, नालंदा की रहने वाली पूजा का नालंदा के ही सूरजीत से अफेयर हुआ और 4 साल पहले पूजा ने शादी भी की. नालंदा जिले में ही ससुराल है और वहीं 4 साल से पूजा रह रही हैं. इस बीच पति और ससुराल वालों की ओर से लगातार पूजा को टॉर्चर किया जा रहा है और अब ससुराल वाले रखने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि पूजा उनके बेटे को छोड़ दे.

पूजा का कहना है कि अब लड़के से बात ही नहीं हो पा रही है. 1 सप्ताह से लड़के से किसी तरह का कांटेक्ट नहीं हुआ है. सोशल मीडिया का भी अकाउंट उसने बंद कर दिया है. लेकिन वो लड़के के साथ रहना चाहती हैं. क्योंकि 4 साल से अधिक शादी के हो चुके हैं, लड़का मेडिकल का स्टूडेंट है और इसलिए अपनी शादी बचाने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पूजा जनता दरबार के बाहर पहुंची हैं. पूजा के पिता हैदराबाद में बिजनेस करते हैं.

वहीं, नालंदा से ही आई एक और महिला अंजलि भी अपने पति और ससुराल वालों से परेशान हैं. अंजलि ने 13 साल पहले सुमित से लव मैरिज की थी. 13 साल शादी के हो गए हैं, लेकिन अब ना पति रखने के लिए तैयार हैं और ना ही ससुराल वाले. अंजलि को दो बच्चे हैं, उसने इंटर कास्ट मैरिज किया है. ससुराल वाले उसे ताना भी देते हैं.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश से फरियादी ने कहा- 'सर.. मेरी निजी जमीन पर सरकार ने सड़क बनवा दिया'

अंजलि का कहना है कि अब शादी के इतने सालों के बाद दो बच्चे को लेकर हम कहां जाएंगे. इसलिए मुख्यमंत्री से वो गुहार लगाने पहुंची हैं. शायद उनकी कोई मदद हो सके और उनकी शादी किसी तरह बच जाए.

बता दें कि दोनों मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा का है और दोनों लव मैरिज का ही मामला है. अब दोनों महिला अपनी शादी बचाने के लिए हर जगह गुहार लगा रही है और जनता दरबार के बाहर भी मुख्यमंत्री से न्यया मांगने के लिए पहुंची हैं, इस उम्मीद से कि मुख्यमंत्री उनकी बात सुनेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details