पटना:दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में महिला संगठन भी सड़कों पर उतर चुकी हैं. राजधानी पटना के कारगिल चौक पर विभिन्न महिला संगठनों ने तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और प्रतिवाद मार्च निकाला.
बिहार में भी महिला ने निकाला प्रतिवाद मार्च निकाला
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि इस कड़ाके की भयानक ठंड में भी किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों को वार्ता में उलझा रही है और विभिन्न हथकंडे अपनाकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. बिहार की महिला किसान समेत सभी महिलाएं भी अब जाग चुकी हैं. इस अवसर पर महिला ने पूरे देश सहित बिहार में प्रतिवाद मार्च निकाला गया है.