पटना: संसद और विधानसभा (Assembly) में महिलाओं को आरक्षण देने की मांगको लेकर बिहार महिला समाज (Bihar Mahila Samaj) के बैनर तले राजधानी पटना (Patna) में महिलाओं ने आक्रोश मार्च (March) निकाला. इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पटना के अदालतगंज से इनकम टैक्स गोलंबर तक महिलाओं ने मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार 33% आरक्षण बिल को पारित करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-लड़कियों को 33% आरक्षण: नीरज कुमार ने कहा- बेटियां तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भरेंगी उड़ान
"आज 25 साल हो गए इस बिल को संसद में पेश हुए, लेकिन 2010 में राज्यसभा से पास होने के बाद भी आज तक यह बिल पारित नहीं हुआ है. आए दिन बिहार और पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.."-निवेदिता झा, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार महिला समाज
ये भी पढ़ें-नीरज कुमार बने JDU के मुख्य प्रवक्ता, संजय सिंह की हुई छुट्टी निवेदिता झा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहीघटनाओं को रोकना है तो जाहिर सी बात है कि महिलाओं को आगे बढ़ने देना होगा.इसलिए आज हम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार से यह मांग करते हैं कि सरकार 33% आरक्षण बिल को पारित करें. इसके लिए आंदोलन लगातार चलता आ रहा है और आने वाले समय में और तेज होगा.