पटना:फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर सेना नेता संजय राउत के खिलाफ पटना में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इनकम टैक्स चौराहा स्थित सहाय सदन के पास महिलाओं ने हाथों में चूड़ियां व बेलन दिखाते हुए राउत को चूड़ी पहन लेने की नसीहत दी.
महिलाओं ने कंगना रनौत पर बोला हमला
महिलाओं के हाथों में बेलन-चूड़ी के अलावा जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत का बैनर भी देखा गया. प्रदर्शनकारी प्रीति पाठक ने कहा कि कंगना रनौत के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार नाइंसाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि संजय राउत जो व्यवहार कर रहे हैं. उससे महिलाओं का अपमान हो रहा है. उन्हें इस देश में रहने का बिल्कुल भी हक नहीं है.
प्रदर्शन कर रही महिला कृष्णा शगुन ने कहा कि कंगना ने 9 सितंबर के दिन मुंबई जाने का बहुत ही साहसिक फैसला लिया है. देश भर की महिलाएं उनके इस फैसले के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद देती हैं. क्योंकि कंगना को मिले धमकी के बाद उन्होंने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.
कंगना रनौत पर ड्रग्स का सेवन करने का आरोप
बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर बीते कई दिनों से कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच ट्विटर पर बयानबाजी का दौर जारी हैं. वहीं, मंगलवार को इस सब के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर ड्रग्स का सेवन करने के आरोप लगे हैं. अभिनेता अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में इस संबंध में बयान दिया था. मराहाष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.