पटना:बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) से लोग कराह रहे हैं. गंगा के जलस्तर(Ganga Water Level) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. ऐसे में दियारा की महिलाओं ने गंगा मइया की पूजा अर्चना (Ganga Puja) की और गीत गाकर (Songs of Ganga Maiya) उनसे शांत होने की विनती की.
यह भी पढ़ें-हर साल बहा ले जाती है बाढ़... बचाने के लिए ये है सरकार का मास्टर प्लान
गंगा के जलस्तर में वृद्धि से इसके किनारे बसे गांव के लोगों में अब भय व्याप्त हो गया है. जिसको लेकर अब गांव की महिलाएं मां गंगा को मनाने में जुट गई हैं और पूजा-अर्चना कर रही हैं ताकि गंगा मां का यह रौद्र रूप वापस हो जाए.
''हमारा सब कुछ पानी में डूब चुका है. हम मां गंगा की कृपा दृष्टि के लिए आए हैं. मां गंगा के गुस्से को शांत करने के लिए हमलोग यहां पूजा कर रहे हैं. शंकर जी की भी पूजा कर रहे हैं क्योंकि वहीं मां गंगा को शांत कर सकते हैं.'' -श्रद्धालु
गुरुवार को दानापुर हांडी साहिब गुरुद्वारा घाट पर दियारा की महिलाओं ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने गंगा मां से प्रार्थना करते हुए कहा कि वे अपना रौद्र रूप वापस ले लें. महिलाओं ने कहा कि हे मां हम आपकी संतान हैं. आप हमारी रक्षा कीजिए और हम लोगों से जो भी गलती हुई है उसे अबोध समझ कर माफ कर दीजिए. महिलाओं ने मां गंगा से रौद्र रूप वापस लेने की विनती की.