पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद कानून बनाए जाने और बिहार में लागू करने की बात कही थी. इसके बाद से बिहार में सियासत काफी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर अब महिला संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है. महिला संगठनों ने कहा कि भाजपा की साजिश है कि वे लोगों के बीच में एकता अखंडता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा कर रही बांटने की कोशिश
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने कहा कि वे ऐसे किसी भी कानून का विरोध करते हैं. ऐसा कानून संविधान और लोगों के अधिकारों पर हमला है. लव जिहाद के नाम पर भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है और लोगों के अधिकारों का हनन दी. देश में प्यार के खिलाफ भाजपा कानून बनाना चाहती है, जिसे वे हरगिज लागू नहीं होने देंगे.