बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला अत्याचार के विरोध में महिला संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार - narendra modi

विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दुष्कर्म और अन्य अपराध में महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी के समय में बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ योजना बेटी जलाओ योजना में बदल गई है.

पटना
महिला संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2019, 5:23 PM IST

पटना: राजधानी के कारगिल चौक पर महिला उत्पीड़न और देश में हो रहे महिला हिंसा के विरोध में महिला संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. दुष्कर्म और जिंदा जलाने का प्रयास करने जैसे मुद्दों को लेकर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पटना पुलिस ने प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने के कारण गिरफ्तार कर लिया.

विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं

बता दें कि देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की रोकथाम की मांग को लेकर ऐपवा, एआईडी, एसओ सहित अन्य महिला संगठन कि सैकड़ों महिलाओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि दुष्कर्म मामले में एनकाउंटर करना न्याय देना नहीं होता है. न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी के समय में बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ योजना, बेटी जलाओ योजना में बदल गई है.

पेश है रिपोर्ट

बेटियों की सुरक्षा की मांग
विरोध प्रदर्शन कर रही ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा की बातें करती हैं, लेकिन आज देश और राज्य के हालात ऐसे हैं कि बेटियों की इज्जत तार-तार हो रही है. वहीं, सरकार चुप्पी साध रखी है. इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार हमारी बेटियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details