पटना में इनरव्हील क्लब की महिलाएं पटना:राजधानी पटना में इनर व्हील क्लब की महिलाएं अब लावारिस गायों का संरक्षण करेंगी. उनके रहने की जगह उपलब्ध कराने के साथ-साथ चारे का भी उचित प्रबंध करेंगी. इस बात की जानकारी क्लब की नई अध्यक्ष श्रुति राम ने दी. उन्होंने बताया कि लावारिस गायों के संरक्षण के साथ-साथ वह लोग पटना जिले की गांवों को भी गोद लेंगी. इस कार्यक्रम का नाम अन्नपूर्णा कार्यक्रम रखा गया है. कल्ब ने इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने का भी निर्णय लिया है.
पढ़ें-बांकीपुर सरकारी बस स्टैंड पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन शुरू
23वां स्थापना दिवस समारोह: इनर व्हील क्लब पटना डिस्ट्रिक्ट की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रुति राम ने बताया कि इनर व्हील के अंतर्गत हम सभी महिलाएं ग्रास रूट तक जाकर काम करती हैं. चाहे वह आश्रम हो या फिर स्लम एरिया हो. उन्होंने ने बताया कि पटना के होटल चाणक्य में आज 13 जुलाई की शाम 7:00 बजे इनर व्हील क्लब ऑफ पटना का 23वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. इस दौरान जो हमारी पुरानी टीम है, वह अपना सारा काम हमारी नई टीम को देगी. नई टीम नए तरीके से सामाजिक कार्यों को गति देगी और इसके लिए संकल्प लेगी.
"लावारिस गायों के संरक्षण के साथ-साथ हम लोग पटना जिले की गांवों को भी गोद लेंगे. इस कार्यक्रम का नाम अन्नपूर्णा कार्यक्रम रखा गया है. आज 13 जुलाई की शाम 7:00 बजे इनर व्हील क्लब ऑफ पटना का 23वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा."-श्रुति राम, नवनिर्वाचित अध्यक्ष
इन क्षेत्रों में किया जाएगा काम:श्रुति राम ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि हमें पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य चीजों पर इस बार काम करना है. पहले की तरह हम लोग इस बार फिर से किसी गांव को चिन्हित करेंगे और वहां पर जो भी जरूरत की चीजें होंगी उसे मुहैया करवाएंगे. हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाएगा. गरीब बच्चों को निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में लड़कियों को कंप्यूटर शिक्षा से भी जोड़ने के लिए काम किया जाएगा.