पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का मामला सामने आया है. इस प्राथमिक केंद्र में 21 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया. जिसके बाद प्राथमिक केंद्र में जगह की कमी होने के कारण महिलाओं को अस्पताल के फर्श पर ही लिटा दिया गया.
दरअसल, इस प्राथमिक केंद्र में 21 महिलाओं का बांध्याकरण किया गया. इसके बाद महिलाओं को फर्श पर लिटा दिया गया. हालांकि, यहां कई बेड खाली पाए गए. बावजूद इसके महिलाएं जमीन पर पड़ी मिली.
एएनएम ने दी जानकारी
स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने बताया कि सुबह में मरीजों ने ऑपरेशन कराया और घर चले गए. उन्होंने उनके जाने के बाद से ये बेड खाली पड़े हैं. एएनएम ने ये भी कहा कि जो महिलाएं जमीन पर पड़ी हैं, उनकी हालत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें जमीन पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने इसका कारण देते हुए कहा कि ऑपरेशन होने के कारण मरीजों को उन्हें जमीन में पर लेटा ही छोड़ दिया गया.
6 बेड का है अस्पताल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सावित्री कुमारी से मरीज को फर्श पर लेटे होने कारण पूछने पर बताया कि अस्पताल 6 बेड का है. उन्होंने कहा कि बंध्याकरण ऑपरेशन करने के लिए महिलाएं 24 रजिस्ट्रेशन कराया है. अस्पताल में जगह की कमी होने के कारण परेशानी हो रही है. उन्होंने ये भी बताया कि विभाग को इस बात की जानकारी दी जा चुकी है.