पटना: बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने राजधानी के ज्ञान भवन में महिला उद्योग मेला का आयोजन किया है. मेले में बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्यों की भी महिला उद्यमियों ने अपने प्रोडक्टस के स्टॉल लगाए हैं. मेले में 200 से ज्यादा स्टॉल्स लगाए गए हैं. जिसमें आचार, कपड़ा, खिलौने, ज्वेलरी, डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स, कारपेट सहित कई तरह के प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध है.
बनाए गए हैं सेल्फी प्वाइंट
मेले में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. महिलाएं खरीदारी करने के बाद यहां आकर सेल्फी खिंचा रही हैं. सेल्फी स्पोर्ट पर महिलाओं का हुजूम देखने को मिल रही है. उद्योग मेले में खरीदारी करने आई अनुपमा ने बताया कि यहां क्राफ्ट से रिलेटेड प्रोडक्ट्स खूब देखने को मिले और बिहार की परंपरा से जुड़े सामान भी लुभा रहे हैं. वहीं, कपड़े की खरीदारी कर रही युवती नेहा ने बताया कि यहां पर यूनिक और नए-नए डिजाइन के कलेक्शंस मिल रहे हैं. यहां के सभी प्रोडक्ट आकर्षक हैं.
सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाती महिलाएं स्टॉलों पर लोगों का रिस्पांस अच्छा
उद्योग मेले में फर्निशिंग के सामानों की स्टॉल लगाई सरोज पाटनी ने बताया कि स्टॉल पर लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पास 750 से लेकर 5000 रुपए तक के रेंज में प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं.
मेले में इवेंट प्लैनिंग की स्टॉल लगाई अंकिता ने बताया कि उनकी इवेंट कंपनी आद्विक हॉस्पिटैलिटी, इवेंट प्लैनिंग वेडिंग प्लानिंग और ट्रैवल प्लानिंग कराती है. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी भारत और भारत के बाहर भी डेस्टिनेशन वेडिंग लोगों को उनके बजट में प्रोवाइड कराती है. उद्योग मेले में स्टॉल लगाने का मकसद है यहां के लोगों को पता चले की उनके बजट में भी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की जा सकती है.
... ताकि महिलाएं हों सशक्त
महिला उद्योग संघ की वाइस प्रेसिडेंट पूर्णिमा राय ने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षित करके, महिलाओं के लिए, महिलाओं के द्वारा स्वरोजगार के तहत उद्योग मेला का आयोजन कराया जाता है. यह उद्योग मेले 25 वां वर्ष है और यह उद्योग संघ का सबसे बड़ा मेला है. उन्होंने बताया कि मेले में 200 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं लेकिन मेले में 80 स्टॉल उद्योग विभाग ने महिला उद्योग संघ को दिया है. ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके.