पटना:बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी कार्यालय पटना (BJP Office) द्वारा 20 दिनों का सेवाभाव का कार्यक्रम (Service Program) चलाया जा रहा था. उसी कड़ी में पटना के भाजपा कार्यालय में ई-रिक्शा महिला चालकों (E-Rickshaw Women Drivers) को शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-PM Modi के जन्मदिन पर बिहार में चला विशेष टीकाकरण अभियान
इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal), बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey), राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (MP Sushil Kumar Modi) के साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) और दरभंगा विधायक संजय सरावगी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा के अलावा कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे कार्यक्रम सेवभाव के तहत महिला चालकों को सम्मानित किया गया. ई-रिक्शा के माध्यम से महिला चालक पूरे राज्य में 20 दिनों तक पूरे गांवों में जाकर संदेश देंगी. इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा.