पटनाः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत बिहार प्रदेश महिला जदयू द्वारा गुरुवार 10 मार्च को महिला सम्मान समारोह का आयोजन (Women Honor Ceremony on behalf of Mahila JDU tomorrow) किया जा रहा है. पटना के जदयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में इस समारोह का आयोजन होगा. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और बिहार सरकार की वरिष्ठ मंत्री लेसी सिंह की उपस्थिति मुख्य रूप से रहेगी. वरिष्ठ नेताओं के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में नेत्रियां इस समारोह में शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगल पांडे बोले- 'मातृशक्ति के सहयोग से बिहार में दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं'
महिला जदयू अध्यक्ष डाॅ श्वेता विश्वास ने कहा कि महिला जदयू ने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह को खास बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बिहार का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इन महिलाओं में अंतर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान केन्द्र की वरिष्ठ विशेषज्ञ सुगंधा मुंशी, उद्यमी प्रीति भलोटिया, बैडमिंटन खिलाड़ी वर्षा उपाध्याय, सरपंच डाॅली, ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद, रिपोर्टर सविता एवं मोबाइल पेट्रोल पंप फाउंडर हरप्रीत कौर शामिल हैं.
डाॅ श्वेता विश्वास ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वो पूरे देश और दुनिया के लिए उदाहरण है. महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत और सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है. अब क्षेत्रीय प्रशासन में भी उन्हें आरक्षण के अनुरूप भागीदारी दी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में स्कूल जाने वाली लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. महिलाओं पर घरेलू हिंसा के मामले में 16 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. आधी आबादी को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'जीविका' कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उद्यम लगाने हेतु उन्हें 5 लाख रुपए अनुदान देने के साथ ही 5 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है. महिला सम्मान समारोह के दौरान ऐसी तमाम उपलब्धियों की चर्चा की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP