पटना:होली एक ऐसा त्योहार है जहां लोगों अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का भेद भुलाकर सभी आनंद के साथ होली में झूमते नजर आते हैं. ऐसे में रंगों का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार में लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना का मसौढ़ी प्रखंड होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. यहां महादलित टोले (Holi in Masaurhi Mahadalit Tola) में खासकर महिलाओं के बीच होली को लेकर जबरदस्त खुमारी देखी जा रही है. जहां गरीब हो चाहे अमीर हो हर कोई रंग में रंगा हुआ दिख रहा है.
यह भी पढ़ें -होली मिलन के जरिए MCD चुनाव में JDU ने दी दस्तक, बढ़ेंगी बीजेपी की मुश्किलें!
महिलाओं में होली की खुमारी: होली पर गांव से लेकर शहर तक हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. मसौढ़ी के दाउदपुर मोहल्ले में महादलित टोले में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने एक मैसेज देने की कोशिश की है. यहां हर जाति, परिवार, समाज, सास-बहू और ननंद-भोजाई सभी इकट्ठा होकर रंग और अबीर गुलाल लगाकर होली मना रहे हैं. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक तौर पर होली के गीतों को भी गाया.