पटना: बिहार में पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेल थाना (Taregna rail police station ) में अब महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी गई है. यहां पर महिला फरियादियों की शिकायतें उनकी समस्याओं को सुनने के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी ही होंगी. पहले पुरुष पदाधिकारी ही महिलाओं की शिकायतें सुनते थे, लेकिन कई ऐसे मामले भी होती थी, जिसको खुलकर महिलाएं पुरुष पदाधिकारी को बता नहीं पाती थी. इसको लेकर सरकार ने नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए शक्ति मिशन के तहत रेल थानों को में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की है.
ये भी पढ़ेंः Taregna Railway Station: हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा तारेगना रेलवे स्टेशन, मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा
महिला अफसर ही सुनेंगी महिलाओं की शिकायतः महिला हेल्पडेस्क में महिला फरियादियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी और उनको असहज महसूस नहीं होगा.तारेगना रेल थाना में महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज बनी रानी कुमारी ने बताया कि तारेगना में महिलाओं की समस्याएं रोज सुन रही हैं. यहां कई फरियादी कई तरह के मामले लेकर आते हैं. आमतौर पर ट्रेनों में छिनतई, छेड़खानी अश्लील गाना बजाना समेत महिला बोगी में कई तरह की परेशानियों के शिकायतें दर्ज कराते हैं.