पटनाःराजधानी से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में इन दिनों एक विशेष कैंप लगाकर महिला मजदूरों के ई- श्रम कार्ड (E Labour Card) बनवाए जा रहा हैं. इस बीच संघतपर मुहल्ले में सैकड़ों महिला मजदूरों को श्रम कार्ड (Women Got Labour Card In Masaurhi) दिया गया. जिससे इन महिलाओं के चेहरे खिल उठे. महिलाओं का कहना है कि इस कार्ड से अब उनको कई सरकारी लाभ आसानी से मिल सकेंगे. काफी दिनों से वो इसको बनवाने की कोशिश में लगी थीं, अब जबकि कार्ड बन गया है, तो उन्हें काफी खुशी हो रही है.
ये भी पढ़ेंःश्रम संसाधन विभाग ने लगाया कैंप, असंगठित क्षेत्र के कामगारों का बना ई-श्रम कार्ड
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलेगा लाभःदरअसल भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देने और संगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बराबर लाभ दिलाने को लेकर एक खास कार्ड जारी किया है, जिसे श्रम कार्ड कहा जाता है. सरकार की ये महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए उन्हें रजिस्टर्ड कराया जाता है. इस कार्ड के जरिए इन मजदूरों को सरकार की कई तरह की योजना का लाभ मिल पाएगा.