पटना: कोरोना काल ने लोगों को दशक के सबसे बुरे दिन दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. दुनिया भर में लोग आर्थिक मंदी के साथ ही मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. लॉकडाउन ने हजारों-लाखों लोगों का रोजगार छीन लिया है. ऐसे में महिलाओं को रोजमर्रा के अलावा अन्य दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन में उत्पन्न हुए 'आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपया' वाले हालात ने लोगों को कई समस्याओं में डाल दिया है. घर में रहने से लगातार खर्च बढ़ रहा है और आय का जरिया बंद होता जा रहा है. इसे देखते हुए अब महिलाओं ने जिम्मेदारी का बीड़ा अपने कंधों पर उठा लिया है. महिला उद्योग से जुड़ी कुछ महिलाएं इन दिनों काफी कुछ कर रही हैं और गृह उद्योग को बढ़ावा देकर महिलाओं को रोजगार सृजन भी उपलब्ध करा रही हैं.
2018 में शुरू किया स्टार्टअप
इन्हीं में से एक हैं पटना की रहने वाली कावेरी, जो खादी उद्योग से जुड़े हुए काम करती हैं. 2018 से इन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया था और खुद अपनी सहेली के साथ मिलकर काम करती थीं. अब जब लॉकडाउन में लोग घर पर हैं तो इनने सामान लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, जिससे इनकी मांग बढ़ गई है और मांग बढ़ने से काम भी मिल रहा है.
काम करने के साथ ही लॉकडाउन में उन्होंने कुछ महिलाओं को प्रशिक्षित भी कर दिया है. साथ ही इन महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं. इनकी टीम में आज करीब 15 महिलाएं काम कर रही हैं.