पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में धान की रोपनीशुरू हो गई है. बता दें कि धान की अच्छी पैदावार के लिए समय पर खेती करना आवश्यक है. पटना जिले के फुल पूरा गांव में भी धान की रोपनी शुरू हो गई है. महिला किसान खुशी के साथ झूम-झूमकर खेतों में धान की रोपनी करती हुई नजर आईं.
इसे भी पढ़ें:कोरोना और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे किसान, महंगी हुई खेती से हैं परेशान
किसानों के चेहरे पर खुशी
फुल पूरा गांव में धान की रोपनी के दौरान किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई. हालांकि एक बात यह भी है कि कहीं खुशी कहीं गम का माहौल दिख रहा है. कई खेतों में बिचड़ा खराब हो चुका है तो कहीं धान की रोपाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में धनरूआ में पारंपरिक गीतों के साथ फुलपूरा गांव में महिलाएं धान की रोपनी कर रही हैं.
महिलाएं भगवान इंद्र को करती हैं खुश
ईटीवी भारत की टीम आज फुल पूरा गांव पहुंची. जहां खेतों में जाकर किसान महिलाओं से जानकारी ली गई. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि वे गीत गाकर भगवान इंद्र को खुश कर रही हैं. धान की अच्छी पैदावार हो, इसलिए भगवान इंद्र को खुश करने के लिए गीत गाकर उन्हें खुश करती हैं. भगवान से आशीर्वाद लेती हैं कि धान की बंपर पैदावार हो.