पटना: बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर साल पटना के ज्ञान भवन (Gyan Bhawan) में महिला उद्यमी मेला (Women Entrepreneur Fair In Patna) का आयोजन किया जाता है. उसी कड़ी में गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में महिला उद्यमी मेला का आयोजन किया गया है. मेले का उद्घाटन 24 सितंबर को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा से मिली पद्मश्री 'किसान चाची', बोलीं- PM मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं
मेले का उद्घाटन शुक्रवार को किया जाएगा लेकिन इसकी शुरूआत गुरुवार से ही हो चुकी है. बिहार से लेकर देश के कई हिस्से के लोग इस मेले में अपने उत्पाद को लेकर उपस्थित होते हैं.बता दें कि बिहार में दिनों दिन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार मुहिम चला रही है. उसी कड़ी में पटना के ज्ञान भवन में दशहरा मेले का आयोजन किया गया है.
कई उद्योगों को लेकर देश के कई हिस्सों से पटना के ज्ञान भवन लोग पहुंचे हुए हैं और अपने अपने प्रोडक्ट को सजाकर वहां अपने-अपने सामानों की गुणवता दिखाकर लोगों को लुभाने के प्रयास में लगे हुए हैं. मशहूर भागलपुर से चादर और बिहारी खादी के भी स्टॉल लगाए गए हैं.