बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के ज्ञान भवन में महिला उद्यमी मेले का आयोजन, ये खास चीजें हैं उपलब्ध - उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

बिहार के पटना में महिला उद्यमी मेले का आयोजन किया गया है. मेले का उद्घाटन शुक्रवार को बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी करेंगी. इस मेले में पद्मश्री विजेता किसान चाची भी अपने प्रोडक्ट लेकर पहुंची हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Women Entrepreneur Fair In Patna
Women Entrepreneur Fair In Patna

By

Published : Sep 23, 2021, 7:23 PM IST

पटना: बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर साल पटना के ज्ञान भवन (Gyan Bhawan) में महिला उद्यमी मेला (Women Entrepreneur Fair In Patna) का आयोजन किया जाता है. उसी कड़ी में गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में महिला उद्यमी मेला का आयोजन किया गया है. मेले का उद्घाटन 24 सितंबर को किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा से मिली पद्मश्री 'किसान चाची', बोलीं- PM मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं

मेले का उद्घाटन शुक्रवार को किया जाएगा लेकिन इसकी शुरूआत गुरुवार से ही हो चुकी है. बिहार से लेकर देश के कई हिस्से के लोग इस मेले में अपने उत्पाद को लेकर उपस्थित होते हैं.बता दें कि बिहार में दिनों दिन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार मुहिम चला रही है. उसी कड़ी में पटना के ज्ञान भवन में दशहरा मेले का आयोजन किया गया है.

देखें वीडियो

कई उद्योगों को लेकर देश के कई हिस्सों से पटना के ज्ञान भवन लोग पहुंचे हुए हैं और अपने अपने प्रोडक्ट को सजाकर वहां अपने-अपने सामानों की गुणवता दिखाकर लोगों को लुभाने के प्रयास में लगे हुए हैं. मशहूर भागलपुर से चादर और बिहारी खादी के भी स्टॉल लगाए गए हैं.

साथ मे पद्मश्री विजेता किसान चाची भी अपना प्रोडक्ट लेकर पहुंची है. जिसका उद्घाटन 24 सितंबर को बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के हाथों से किया जाएगा. यह मेला 5 दिनों का होता है जो कि 28 सितंबर को खत्म हो जाएगा.

"दूर-दूर से लोग इस मेले में आते हैं. साथ-साथ बिहार के कई हिस्से से अपने अपने हाथों से बनाए हुए प्रोडक्ट को लेकर यहां लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मेले में सामानों की प्रदर्शनी लगाते हैं. यहां के प्रोडक्ट लोगों को भी काफी पसंद आते हैं और शौक से उसे खरीदते भी है. इसमें पहली प्राथमिकता हाथ से बनी चीजों को दी जाती है."- उषा झा, अध्यक्ष, महिला उद्योग संघ

महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल यह मेला पटना के ज्ञान भवन में लगाया जाता है, जिसमें देश के कई हिस्से से लोग आते हैं.

यह भी पढ़ें-पटना: निगम के सफाई कर्मियों के लिए लोन मेला का आयोजन, स्वरोजगार को लेकर कम ब्याज पर मिलेगा कर्ज

यह भी पढ़ें-पटना: 5 दिवसीय महिला उद्यमी मेला सह रोजगार मेला का हुआ शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details