पटना:राजधानी स्थित ज्ञान भवन में शुक्रवार को बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से महिला उद्यमी मेला सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य सचिव दीपक कुमार ने किया. 5 दिवसीय इस महिला उद्यमी मेले का समापन 24 फरवरी को होगा.
राज्यभर से करीब 150 महिलाओं ने लगाए स्टॉल्स
महिला उद्यमी मेले का उद्देश्य महिला उद्यमियों को आर्थिक सशक्त बनाना, उनको विशिष्ट तकनीकों से अवगत कराना और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना है. मेले में राज्यभर से करीब 150 महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों का स्टॉल लगाया है. इसके अलावा मेले में जॉब फेयर का भी आयोजन किया गया है. जिसमें कौशल भारत योजना के तहत 1000 प्रशिक्षित महिला अभ्यर्थियों में से 600 महिलाओं को नियोजन संबंधित ऑफर लेटर दिए जाएंगे.
'महिला उद्यमियों के लिए है अच्छी अपॉर्चुनिटी'
मेले में जूट से बने उत्पादों का स्टॉल लगाई महिला उद्यमी नम्रता ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से महिला उद्यमियों को काफी फायदा होता है. इससे उनको एक मंच मिल रहा है, जिससे उनमें आत्मनिर्भर होने का आत्मविश्वास जग रहा है. वहीं, मुजफ्फरपुर से आई महिला उद्यमी रिचा राजपूत ने बताया कि उनका स्टॉल होम डेकोर और फैशनेबल आइटम का है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी मिल रही है.