बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार हाइवा की ठोकर से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - Death of women

राजधानी पटना के राजीव नगर थाना अंतर्गत घोड़दौड़ मोड़ के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से ही लोगों ने जमकर हंगामा किया है ओर सड़क जाम कर दिया है.

patna
स्थानीस लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की

By

Published : Apr 4, 2021, 12:35 PM IST

पटना: राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार की शिकार हुई एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार हाइवा ने महिला को ठोकर मार दी. इस घटना में महिला की मौत मौके पर ही हो गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की है.

इसे भी पढ़ें:आलमगंज में खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

मौके पर ही हो गई मौत
दरअसल घटना पटना के राजीव नगर थाना अंतर्गत घोड़दौड़ मोड़ के पास की है. इस हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई जिसके बाद से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर खूब हंगामा काटा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझााने में लगी रही. वहीं पुलिस ने उस हाईवा सेको भी अपने कब्जे में ले लिया है जिसकी टक्कर से महिला की मौत हुई है. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद से ही हाइवा ड्राइवर मौके से फरार है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला वहीं पास की ही रहने वाली बताई जा रही है.

स्थानीय लोग कर रहे हैं मुआवजे की मांग
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर आगजनी कर रहे और हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया है और जाम को खुलवाया है. हालांकि लोग इस दौरान घटना को लेकर काफी आक्रोशित दिखे और महिला की मौत को लेकर मुआवजे की मांग करते हुए भी दिखाई दिए. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में तेज रफ्तार गाड़ियां चलती रहती हैं. कई बार इसकी शिकायत की गई है स्थानीय थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details