पटना:आजसावन महीने की आखिरी सोमवारी (Last Monday Of Sawan) है. इस मौके पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार जुट रही है. भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए मसौढ़ी (Masaurhi) के डूमरी से हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर गाने के धुन पर झुमते हुए पुनपुन (Punpun) पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें:न कोरोना का डर न मौत का भय, दीवार फांदकर बाबा के दरबार पहुंचे श्रद्धालु
सभी श्रद्धालु पुनपुन नदी जिसे आदी गंगा भी कहते हैं. जल डूमरी गांव स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए डूमरी गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाने बाजे के साथ पुनपुन के लिए निकले हैं. सभी श्रद्धालु नाचते गाते हुए आदी गंगा से जल लाकर महादेव को जलाभिषेक करने को आतुर हैं.