शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन की मांग पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) है, इसके बावजूद चोरी-छिपे लोग पी रहे हैं. इस कारण कई जगह जहरीली शराबभी बेची जा रही है और लोगों की मौत हो रही है. इन सब कारणों से शराबबंदी पर सवाल उठने लगे हैं. बस इसी बात को लेकर शराबबंदी के समर्थन में महिलाएं हाथों में तख्ती लिये शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन की मांग करते हुए राजधानी पटना की सड़कों पर उतरी. महिलाओं ने कहा कि बिहार में शराबबंदी तो है, लेकिन चोरी-चुपके माफिया शराब बेच रहे हैं. इस पर भी पूरी तरह लगाम लगाई जाए.
ये भी पढ़ेंः Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी में चौंकाने वाले आंकड़े, अब तक 7 लाख से ज्यादा पियक्कड़-तस्कर गिरफ्तार
शराबबंदी का सख्ती से हो अनुपालनः बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बनाने और सख्ती से इसका अनुपालन करवाने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान गेट नंबर 10 से सैकड़ों महिलाएं एग्जीबिशन रोड, डाक बंगला, पटना जंक्शन होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क गई. उन लोगों का एक ही नारा था शराबबंदी को सफल बनाना होगा. शराब बंदी के कारण ही आज हम महिलाएं काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
शराबबंदी से सुरक्षित हैं महिलाएंः नीतीश कुमार ने बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू किया है, तब से महिलाओं का मानना है कि महिला उत्पीड़न कम हुआ है. इसको लेकर पटना के गांधी मैदान से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने मार्च निकाला. महिलाओं का नारा था कि शराबबंदी कानून और सख्त तरीके से लागू होनी चाहिए. दारू माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मार्च कर रही महिलाओं का साफ तौर से कहना था कि नीतीश कुमार के द्वारा शराबबंदी कानून लागू किया गया, वह महिलाओं के लिए काफी अच्छा रहा.
शराब माफिया पर हो सख्तीः महिलाओं ने कहा शराबबंदी के बाद भी दारू माफिया जगह-जगह दारू बेच रहे हैं. ऐसे में कई बार जहरीली शराब पीकर लोग अपनी जान दे दे रहे हैं. ऐसे में कई परिवार आज भी उजड़ गए हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है. साथ ही शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाना भी जरूरी हो गया है. ताकि कहीं भी चोरी छिपे शराब न बिके और न ही लोग इसका सेवन करें. इस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
"शराबबंदी से महिलाओं का उत्पीड़न कम हुआ है और हम महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. फिर भी कुछ लोग चोरी-छिपे शराब बेच रहे हैं और इसका सेवन किया जा रहा है. इस कारण जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार इन लोगों पर भी सख्ती से कार्रवाई करे और पूरी तरह से बिहार में शराब को बंद कर दे"-रैली में शामलि महिला