बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Sawan Celebration: सावन मिलन समारोह में बॉलीवुड की धुन पर महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए. प्रोग्राम में महिलाओं ने हरी साड़ियों में बॉलीवुड गानों पर नृत्य कर समां बांध दिया. पटना के कंकड़बाग के एनबीसी सोसाइटी में महिलाओं ने सावन को सेलिब्रेट किया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में सावन मिलन समारोह
पटना में सावन मिलन समारोह

By

Published : Aug 15, 2023, 10:55 PM IST

पटना में सावन मिलन समारोह

पटना:राजधानी पटना के कंकड़बाग सोसाइटी में मंगलवार को सावन मिलन समारोहका आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने हरि साड़ियां पहनकर बॉलीवुड के गानों पर ठुमके लगाएं. महिलाओं ने चूड़ी मजा ना देगी कंगन मजा ना देगी...जैसे गानों पर महिलाएं जमकर थिरकी. महिलाओं ने कहा कि सावन में भले ही बारिश कम हुई है लेकिन वह लोग हरी साड़ियों में सज सावरकर प्रकृति प्रेम में डूब कर सावन को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सावन की मस्ती: डीजे की धुन पर महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके

पटना में सावन सेलिब्रेशन में महिलाओं ने किये डांस: सावन महीना आते ही इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है. जिसे पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सजने सवरने का समय नहीं है लेकिन इसके बावजूद एक दिन सभी महिलाएं सज संवर कर आपस में प्रेम बांट रही हैं और सावन इंजॉय कर रही हैं.

"हरी साड़ी और हरी चूड़ियों में सज संवर कर वह सावन को सेलिब्रेट कर रही हैं. सभी महिलाएं समिति की एक जगह एकत्रित हुई हैं और सावन का महीना जो प्रकृति को समर्पित है, उसमें प्रकृति के रंग में रंगकर इस दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं."- शालिनी कुमारी

सावन मिलन समारोह की धूम:सावन मिलन समारोह में डॉ प्रियंवदा ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में काम के दौरान सजने सवरने का फुर्सत नहीं मिलता है. ऐसे में सावन मिलन समारोह के माध्यम से सज संवर कर सावन सेलिब्रेट करने का मौका मिला है. यह बहुत ही अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं हरी साड़ियां और हरी चूड़ी पहन कर इस कार्यक्रम को सेलिब्रेट कर रही हैं.बच्चे भी काफी उत्साहित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details