बिहार

bihar

Baba Bageshwar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा वाचन में भक्तिमय माहौल, जमकर झूमीं महिला श्रद्धालु

By

Published : May 14, 2023, 7:09 AM IST

राजधानी पटना के नौबतपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पहुंच चुके हैं. उनके भव्य स्वागत के बाद श्रद्धालु उनके कथा वाचन में जमकर झूम रहे हैं. भक्तिमय माहौल में महिला श्रद्धालुओं ने भी खूब डांस किया. यहां देखें वीडियो...

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा वाचन में डांस
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा वाचन में डांस

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा वाचन में डांस

पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर तरेत गांव में श्री हनुमंतकथा के पहले दिन बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब कथा कहने मंच पर पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने उत्साहित होकर तालियों से उनका स्वागत किया. हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने कथा वाचन शुरू किया और इस दौरान उन्होंने बिहार की गौरवशाली भूमि को नमन किया. उन्होंने कहा कि बिहार भक्ति की भूमि है क्योंकि यह मां जानकी की भूमि है. बिहार के ही आर्यभट्ट दुनिया ने सुन्य ज्ञान दिया, यह विद्यापति जैसे विभूतियों की भूमि है. यह का माहौल देखकर लग रहा है कि सभी लोग हनुमान जी की भक्ति में डूबे हुए हैं.

पढ़ें-Bageshwar Baba: बिहार में धीरेन्द्र शास्त्री का Grand Welcome, दिव्य दरबार में पहुंचे BJP के दिग्गज

सुंदरकांड से दिया ज्ञान: उन्होंने हनुमंत कथा कहने के दौरान सबसे पहले दिन सुंदरकांड पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही लोगों को बताया कि किस प्रकार सुंदरकांड में वर्णन है कि सुरसा हनुमान जी की आगे विकराल रूप बनाती है तो हनुमान जी मच्छर की भाति एक छोटा रूप लेकर उसके मुंह में जाकर निकल आते हैं. इससे सुरसा का भी वचन पूरा हो जाता है और हनुमान जी की जान भी बच जाती है. यह घटना हमें बताती है कि जब विपत्ति बहुत बड़ी हो तो अपने आप को छोटा समझते हुए सर झुकाकर उसके टलने का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि बड़ी विपत्ति एक हवा के झोंके की भाति आती है और चली जाती है.

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अर्जी: वहीं इस मौके पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने कथा वाचन के दौरान कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र कब होगा, इस पर वह कहेंगे कि यह हिंदू राष्ट्र है बस घोषित होना बाकी है. भगवान के पास सब कोई अर्जी लगाते हैं समय आने पर अर्जी की सुनवाई होती है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अर्जी हमने लगाई है और विश्वास है कि भगवान उनकी अर्जी की सुनवाई करेंगे और भारत जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित होगा. बता दें कि हनुमंत कथा में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथावाचन और चोपाई पर जमकर तालियां बजाई, वहीं कई लोगों ने उत्साहित होकर डांस भी किया.

"कुछ लोग कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र कब होगा, इस पर मैं कहूंगा कि यह हिंदू राष्ट्र है बस घोषित होना बाकी है. भगवान के पास सब कोई अर्जी लगाते हैं समय आने पर अर्जी की सुनवाई होती है. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अर्जी हमने लगाई है और विश्वास है कि भगवान हमारी अर्जी की सुनवाई करेंगे और भारत जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित होगा."-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कथा वाचक

ABOUT THE AUTHOR

...view details