पटना: जनता दरबार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोगों की शिकायतें सुनी. इस दौरान एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची. महिला ने बताया कि उसके घर के सामने एक आरजेडी नेता का घर है. जिसकी वजह से बिजली विभाग ने उसके घर के बाउंड्री को तोड़कर पोल गाड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: फरियादी ने कहा- 'मुख्यमंत्री जी.. आधे गांव को कर दिया गया है 'नल के जल' से वंचित', CM नीतीश ने जतायी हैरानी
महिला ने बताया कि बिजली विभाग के इस काम के बाद मैं लोक शिकायक में गई और फैसला मेरे पक्ष में आया. डीएम ने भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है, लेकिन आरजेडी नेता के राजनीतिक रसूक की वजह से बिजली विभाग के कर्मचारी उससे डरते हैं और आदेश के पालन करने की बजाय कहते हैं कि वो हमें कार्रवाई नहीं करने की धमकी देता है.
महिला की शिकायत सुन मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को बुलाया और फटकारते हुए कहा कि जब लोक शिकायत में पीड़िता के पक्ष में फैसला आया है, तो फिर भी इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. सीएम नीतीश कुमार ने महिला को आश्वस्त कराया कि अब इस पर कार्रवाई होगी और आपकी शिकायत दूर होगी.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश से फरियादी ने कहा- 'सर.. मेरी निजी जमीन पर सरकार ने सड़क बनवा दिया'