पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं. ऐसे में सीएम ने पुनपुन और धनरूआ का दौरा (CM Nitish Kumar Tour Of Punpun and Dhanarua) कर लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम जनसंवाद यात्रा के दौरान धनरूआ के ससौना गांव में पहुंचे तो सबसे पहले महिलाओं से रूबरू हुए. महिलाओं ने नीतीश कुमार (Women complain to CM Nitish Kumar regarding liquor) के समक्ष शराबबंदी का मुद्दा उठाया. सीएम से महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि आज भी दोगुने रफ्तार से अवैध शराब धड़ल्ले से बनाई जा रही है.
पढ़ें:नालंदा में CM नीतीश की जनसंवाद यात्रा, रहुई में लोगों से बोले- 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता..'
सीएम से महिलाओं ने की शिकायत: महिलाओं ने बताया कि शराब को लेकर शिकायत करने के लिए जब हम पुलिस को कॉल करते हैं तो पुलिस पदाधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं. सीएम ने महिलाओं की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को जमकर लताड़ा और अविलंब इस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए. इस बाबत महिलाओं ने सीएम नीतीश कुमार को लिखित आवेदन भी दिया. धनरूआ की मुखिया रानी कुमारी ने कहा कि धनरूआ के आसपास कई गांव में धड़ल्ले से शराब बनाई जा रही है. सीएम से शिकायत की गई है. मामले को लेकर सीएम ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है.
पढ़ें-पटना में नशे की हालत में CEO गिरफ्तार, फ्लैट से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल में शराब बरामद